26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

कांग्रेस ने भाजपा पर जिला पंचायत सदस्यों को वोट देने से रोकने के लिए उनका अपहरण करने का आरोप लगाया

Newsकांग्रेस ने भाजपा पर जिला पंचायत सदस्यों को वोट देने से रोकने के लिए उनका अपहरण करने का आरोप लगाया

नैनीताल, 14 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के पदों के लिए जारी चुनाव में मतदान करने से रोकने के लिए पार्टी के कुछ पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया तथा उच्च न्यायालय का रुख करके इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि भाजपा ने वोट देने जा रहे कांग्रेस के छह से सात जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का प्रयास किया।

इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य तथा हल्द्वानी से विधायक सुमित ह्रदयेश के बीच हाथापाई भी हुई।

पार्टी ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस मूक दर्शक बनी रही। इस पूरी घटना को यशपाल आर्य के फेसबुक पेज लाइव दिखाया गया।

कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा नेगी ने दावा किया कि झड़प के दौरान उनके पति पर भी हमला किया गया और कई कांग्रेस सदस्यों के कपड़े फाड़ दिए गए।

इस मामले में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में डिजिटल माध्यम से पेश हुईं नैनीताल की जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और कुमाउं के पुलिस महानिरीक्षक से कहा गया कि वे अदालत का रूख करने वाले 10 जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस सुरक्षा में मतदान केंद्र तक भेजें ताकि वे अपना वोट डाल सकें ।

क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दवाब तेज हो रहा है।

नेता प्रतिपक्ष आर्य, विधायकों ह्रदयेश, भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक संजीव आर्य और अन्य कांग्रेस नेता स्थिति की निगरानी करने के लिए मौके पर मौजूद रहे।

उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी और एसएसपी को तलब भी किया और उन सदस्यों को साढ़े चार बजे तक पेश करने को कहा कि जिनके गायब होने का कांग्रेस ने आरोप लगाया था।

चुनाव परिणाम के देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है।

दूसरी तरफ, देहरादून में भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भटट ने नैनीताल में “शांतिपूर्ण ढंग से जारी” मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की ।

उन्होंने कहा, “आज नैनीताल में शांतिपूर्ण तरीके से जारी मतदान के दौरान कांग्रेस के गुंडों ने एक गिरोह के रूप में हुड़दंग करने का प्रयास किया। मैं घोर भर्त्सना करता हूं। मैं हैरान हूं कि नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक वहां क्या कर रहे थे।”

भाषा सं दीप्ति जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles