28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Newsप्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

कोलकाता, 14 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में तीन मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मजूमदार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मोदी ‘ग्रीन लाइन’ के सियालदह-एस्प्लेनेड खंड, ‘ऑरेंज लाइन’ के हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग)-बेलेघाटा खंड और ‘येलो लाइन’ के नोआपारा-जय हिंद (हवाई अड्डा) खंड का उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा उन्हें भेजे गए निमंत्रण को भी मजूमदार ने साझा किया।

इसके साथ ही भारत की पहली ‘अंडरवाटर’ मेट्रो कही जाने वाली ‘ग्रीन लाइन’ सेवा पूरी तरह संचालित होना शुरू हो जाएगी और ये हावड़ा मैदान को साल्ट लेक सेक्टर 5 से जोड़ेगी तथा कोलकाता हवाई अड्डे को मेट्रो संपर्क मिलेगा।

मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल को दुर्गा पूजा से पहले यह ऐतिहासिक तोहफा मिलने जा रहा है।

पत्र के अनुसार, उद्घाटन समारोह शहर के उत्तरी उपनगर में ‘येलो लाइन’ के जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा।

वर्तमान में ग्रीन लाइन दो अलग-अलग खंडों – हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड और सियालदह-साल्ट लेक सेक्टर 5 – में संचालित है।

शहर के मध्य भाग स्थित बोउबाजार में भूस्खलन की घटनाओं के बाद सियालदह-एस्प्लेनेड खंड का निर्माण कार्य बाधित हो गया।

सियालदह-एस्प्लेनेड खंड के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन से आईटी हब सेक्टर 5 की यात्रा करने वाले लाखों लोगों को मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर सबवे का भी उद्घाटन करेंगे।

निमंत्रण पत्र में वैष्णव ने कहा कि केंद्र पश्चिम बंगाल में ट्रेन सेवाओं और अवसंरचनाओं को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 83,765 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं और इस बार बजट में राज्य के लिए 13,955 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है।

वैष्णव ने कहा कि राज्य में 101 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है, जबकि यहां नौ वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles