बेंगलुरु, 14 अगस्त (भाषा) भारतीय महिला टीम ने घरेलू मैदान पर होने वाले वनडे विश्व कप से पहले ‘बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में 10 दिवसीय अभ्यास शिविर पूरा किया।
इस शिविर में मैच ‘सिमुलेशन’ (मैच की तरह की परिस्थितियों में खेलना) के अलावा ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग’ पर भी ध्यान दिया गया।
भारतीय महिला टीम ने अब तक कोई विश्व खिताब नहीं जीता है जिससे उसकी कोशिश 30 सितंबर से शुरू होने वाले 50 ओवरों के इस महाकुंभ में आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करने की होगी।
बीसीसीआई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘शिविर का उद्देश्य फिटनेस के स्तर को बढ़ाना, कौशल को निखारना और टीम को आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना था। ’’
भारतीय टीम 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलेगी जिसके बाद 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।
इस हफ्ते के शुरु में वनडे विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था, ‘‘हम उस बैरियर (रूकावट) को तोड़ना चाहते हैं जिसका सभी भारतीय इंतजार कर रहे हैं। विश्व कप हमेशा खास होता है, मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूं। जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं तो मुझे काफी प्रेरणा मिलती है। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर