मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय नागरिक नहीं होने के बावजूद मुंबई में कई बांग्लादेशियों के पास वोट देने का अधिकार हैं। उन्होंने ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की।
‘पीटीआई वीडियो’ से बात करते हुए देवड़ा ने निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन अभियान का स्वागत किया। देवड़ा पहले कांग्रेस में थे।
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने आरोप लगाया है कि बिहार में मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का उद्देश्य विधानसभा चुनावों से पहले ‘मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना’ है। उन्होंने इस प्रक्रिया को ‘वोट चोरी’ करार दिया है।
देवड़ा ने कहा, ‘‘जब हम निर्वाचन आयोग से मिले तो हमने यह भी बताया कि मुंबई में कई ऐसे बांग्लादेशी हैं जिन्हें भारतीय नागरिकता नहीं दी गई है, लेकिन उनके पास मतदान का अधिकार है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक प्रक्रिया का सवाल है, जिसके बारे में वे (विपक्ष) बात कर रहे हैं कि निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची की जांच करनी चाहिए तो निर्वाचन आयोग यही तो कर रहा है और हम इसका स्वागत करते हैं।’’
देवड़ा ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके अंदर लोकतंत्र का अभाव है और उन्होंने भारत के लोकतंत्र की रक्षा करने के उनके दावे पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘ये वो लोग हैं जिनकी अपनी पार्टी में ही लोकतंत्र नहीं है, तो वे देश में लोकतंत्र कैसे मज़बूत करेंगे? पहले उन्हें अपनी पार्टी में लोकतंत्र लाना चाहिए।’’
देवड़ा ने कहा, ‘‘पहले वे (विपक्ष) ईवीएम को दोष देते थे, तो कभी मीडिया को। और आज मतदाता सूची को दोष दे रहे हैं। कल वे किसी और को दोष दे देंगे। यह जनता का ध्यान भटकाने का एक बहाना मात्र है, क्योंकि उनकी अपनी पार्टियों में ही लोकतंत्र नहीं है।’’
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
