28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

ट्रेनों में लूट करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Newsट्रेनों में लूट करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

गोरखपुर (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश का ‘सबसे बड़ा गैंगस्टर’ बनने की चाहत रखने वाले 22 वर्षीय लुटेरे को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है।

जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि गोविंद गौड़ उर्फ रुद्र नाम के इस आरोपी ने गजनी फिल्म में आमिर खान के किरदार की तर्ज पर अपनी छाती पर ‘यूपी गैंगस्टर’ का टैटू गुदवाया था ताकि उसे उसकी महत्वाकांक्षा की याद रहे।

रेल डकैती के सात मामलों में वांछित गौड़ को अगस्त के दूसरे हफ़्ते में गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन और एक देसी पिस्तौल बरामद की है। तलाशी के दौरान गौड़ की कमीज खुल जाने पर पुलिसकर्मियों का ध्यान टैटू पर गया।

जीआरपी के क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गौड़ एक ऐसे गिरोह का मुखिया है जो रेलगाड़ियों में यात्रियों को निशाना बनाता है और उनसे लूट और छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देता है।

पुलिस ने बताया कि संत कबीर नगर जिले के मेहदावल इलाके के बेलौली गांव का रहने वाला गौड़ जानबूझकर अपने गृह जिले में अपराध करने से बचता था।

पुलिस के अनुसार वह पहले भी डकैती के मामलों में चार बार जेल जा चुका है और उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ‘गैंगस्टर गैंग’ नाम से एक गिरोह बनाया था।

पुलिस ने कहा कि उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं. सलीम जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles