कानपुर (उप्र), 14 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सब्जी खरीदते समय मामूली बात पर 16 वर्षीय एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को कौशांबी के लौधन गांव के निवासी मंजीत उर्फ मनीष का नीरज सोनकर नामक व्यक्ति से सब्जी खरीदने को लेकर कुछ विवाद हो गया था।
सूत्रों ने बताया कि बाद में, नीरज के साथ आए कुछ युवकों ने मंजीत को पकड़कर लाठियों से उसकी पिटाई कर दी जिससे वह बेहोश हो गया।
खागा के पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बताया कि मंजीत को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से नाराज परिजनों ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रख दिया और लगभग चार घंटे तक यातायात बाधित रखा।
खागा के उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को धरना समाप्त करने के लिए राजी किया।
राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के पिता जंग बहादुर ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त बाजार में भीड़ थी, मगर कोई उनके बेटे की मदद के लिए आगे नहीं आया।
पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी नीरज सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं. सलीम जोहेब
जोहेब
जोहेब