नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) भारत का अमेरिका को वस्तु निर्यात जुलाई में 19.94 प्रतिशत बढ़कर 8.01 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि आयात 13.78 प्रतिशत बढ़कर लगभग 4.55 अरब डॉलर रहा। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जुलाई की अवधि में अमेरिका को निर्यात 21.64 प्रतिशत बढ़कर 33.53 अरब डॉलर और आयात 12.33 प्रतिशत बढ़कर 17.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में अमेरिका 12.56 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा। भारत का अमेरिका को निर्यात इस वित्त वर्ष अप्रैल से लगातार सकारात्मक वृद्धि दर्ज कर रहा है।
भारत का चीन को निर्यात जुलाई में 27.39 प्रतिशत बढ़कर 1.34 अरब डॉलर और अप्रैल-जुलाई में 19.97 प्रतिशत बढ़कर 5.75 अरब डॉलर रहा।
हालांकि, चीन से आयात जुलाई में पांच प्रतिशत बढ़कर 10.91 अरब डॉलर और अप्रैल-जुलाई में 13.06 प्रतिशत बढ़कर 40.65 अरब डॉलर हो गया।
जुलाई के महीने में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, जर्मनी, बांग्लादेश, ब्राजील और इटली को निर्यात में वृद्धि हुई जबकि नीदरलैंड, सिंगापुर, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस को होने वाले निर्यात में गिरावट आई।
आयात के मोर्चे पर जुलाई में यूएई, रूस, इंडोनेशिया, कतर एवं ताइवान से आयात में गिरावट आई जबकि सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग एवं थाइलैंड से आयात में वृद्धि हुई।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय