नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को पारसी नव वर्ष नवरोज की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी और कहा कि पारसी समुदाय की उद्यमशीलता की भावना ने राष्ट्र की प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि पारसी नववर्ष नवरोज नवीनीकरण, आशा और समृद्धि का प्रतीक है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, ‘‘पारसी समुदाय का यह महत्वपूर्ण त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाने का अवसर है। पारसी समुदाय की उद्यमशीलता की भावना और जन कल्याण के प्रति समर्पण ने हमारे राष्ट्र की प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है।’’
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह विशेष त्योहार सभी के लिए शांति और समृद्धि लेकर आएगा तथा प्रत्येक नागरिक को एक समावेशी राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘पारसी नववर्ष नवरोज के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।’’
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश