33.5 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमलों में पांच पुलिसकर्मी मारे गए, आठ अन्य घायल

Newsपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमलों में पांच पुलिसकर्मी मारे गए, आठ अन्य घायल

पेशावर, 14 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस थानों और चौकियों को निशाना बनाकर किये गए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों में कम से कम पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये हमले बुधवार को हुए।

उन्होंने बताया कि पेशावर में हसन खेल पुलिस थाने और दो चौकियों पर हमलों को विफल करने के दौरान एक कांस्टेबल की जान चली गई और एक अन्य घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि ऊपरी दीर में आतंकवादियों ने त्वरित प्रतिक्रिया बल के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया और तुरंत तलाश अभियान शुरू किया गया।

निचले दीर में मैदान, लाजबोक और शादस क्षेत्रों में पुलिस चौकियों पर दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि खैबर जिले में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने साखी पुल स्थित फ्रंटियर कोर-पुलिस की संयुक्त चौकी पर हमला किया, लेकिन कड़ी जवाबी कार्रवाई के बाद उन्हें खदेड़ दिया गया।

नासिर बाग और मत्तानी इलाकों में भी इसी तरह के हमलों को पुलिस ने विफल कर दिया।

बन्नू में आतंकवादियों ने होविद पुलिस थाने क्षेत्र में माझांगा जांच चौकी को निशाना बनाया, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि चारसद्दा जिले में, अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने नास्ता पुलिस थाने के अंतर्गत एक जांच चौकी पर एक हथगोला फेंका। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

पूरे प्रांत में सभी पुलिस थानों और चौकियों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने पेशावर में दाइश खुरासान नेटवर्क को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है।

भाषा सुभाष रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles