25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बिहार : भाजपा के बूथ स्तरीय एजेंट का ‘डुप्लिकेट’ मतदाताओं को चिह्नित करने का दावा

Newsबिहार : भाजपा के बूथ स्तरीय एजेंट का ‘डुप्लिकेट’ मतदाताओं को चिह्नित करने का दावा

दरभंगा, 14 अगस्त (भाषा)उत्तर बिहार के दरभंगा जिले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के एक बूथ स्तरीय एजेंट ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने अपने क्षेत्र में बड़ी संख्या में ‘डुप्लीकेट मतदाताओं’ को पहचान की है, जिनमें से अधिकांश ‘अल्पसंख्यक समुदाय’ से हैं।

दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी के बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) लक्ष्मण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी -सह-जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।

भाजपा पदाधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने 655 ऐसे लोगों का ब्योरा प्रस्तुत किया है जिनके नाम दो या अधिक स्थानों पर मतदाता सूची में हैं। उनमें से अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय से हैं।’’ उन्होंने 10 अगस्त को लिखे अपने पत्र की एक प्रति भी मीडिया को दिखाया।

निर्वाचन आयोग ने अब तक यह कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत इस महीने की शुरुआत में प्रकाशित मतदाता सूची के मसौदे में त्रृटि के कारण किसी का नाम हटाने या शामिल करने की अर्जी नहीं दी है।

हालांकि, लक्ष्मण कुमार ने कहा, ‘‘मैंने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उपरोक्त लोगों के नाम केवल एक ही स्थान पर रखे जाएं। बेशक, हम किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं कर सकते, लेकिन यह एक चूक भी हो सकती है।’’

दरभंगा विधानसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। यहां से राज्य के मंत्री संजय सरावगी लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए हैं।

हालांकि, पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में सरावगी को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है, जिसे बिहार में अल्पसंख्यकों की पहली पसंद माना जाता है।

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles