आइजोल, 14 अगस्त (भाषा) मिजोरम के लाई स्वायत्त जिला परिषद (एलएडीसी) के प्रमुख एवं जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता वी. जिरसंगा ने बृहस्पतिवार को सदन में विश्वास मत हासिल करने से पहले इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के बाद एक विशेष सत्र बुलाया गया था जिसमें जिरसंगा को सदन में विश्वास मत के माध्यम से बहुमत साबित करने का निर्देश दिया गया था।
सत्र शुरू होने से कुछ मिनट पहले, जिरसंगा ने एलएडीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के पद से अपना इस्तीफा दे दिया।
एलएडीसी मिजोरम की तीन स्वायत्त जिला परिषदों में से एक है, जिसका गठन संविधान की छठी अनुसूची के तहत राज्य के दक्षिणी भाग में लाई समुदाय के लोगों के लिए किया गया है।
भाषा शफीक माधव
माधव