नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शुक्रवार को राज निवास में तिरंगा फहराकर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत की।
सक्सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज राज निवास पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत की। मैं दिल्ली के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हों और अपने घरों पर राष्ट्रीय एकता और गौरव के प्रतीक तिरंगे को फहराकर इसे सफल बनाएं।’
भारत सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत 2022 में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया था।
भाषा
शुभम माधव
माधव