हजारीबाग, 14 अगस्त (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में हाल ही में ग्रामीणों, एनटीपीसी अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के बीच हुई झड़प के मामले में पांच लोगों की हुयी गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को थाने का घेराव किया।
पुलिस के अनुसार, ग्रामीण सुबह पांच बजे बड़कागांव थाना पहुंचे और बुधवार रात गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्तियों की रिहाई की मांग की।
हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार को हुई झड़प के सिलसिले में 335 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें 250 अज्ञात लोग हैं। इस झड़प में कम से कम 12 लोग घायल हुए थे।
यह घटना एक नए कोयला खनन परियोजना को लेकर बैठक के दौरान मतभेद के बाद हुई थी।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने ग्रामीणों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा, ‘‘किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन जो लोग मंगलवार की हिंसा में शामिल पाए गए हैं और जिनके नाम प्राथमिकी में दर्ज हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’’
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कथित आरोपियों के घर का दरवाजा तोड़कर उन्हें खींचकर बाहर निकाला और थाने ले गई।
भाषा राखी रंजन
रंजन