28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

मध्यप्रदेश के अरी-उमरी गांव में दूरसंचार पायलट परियोजना की समीक्षा बैठक हुई

Newsमध्यप्रदेश के अरी-उमरी गांव में दूरसंचार पायलट परियोजना की समीक्षा बैठक हुई

गुना (मध्यप्रदेश), 14 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश में गुना के जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को उमरी ग्राम पंचायत में केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय की एक पायलट परियोजना के लिए समीक्षा बैठक की, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी स्तर पर डिजिटल, चिकित्सा, शिक्षा और संचार सुविधाओं का विस्तार करना है।

गुना के जिलाधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि इस परियोजना के लिए देशभर में केवल तीन गांवों का चयन किया गया है, जिनमें एक अरी-उमरी गांव है।

उन्होंने कहा कि समृद्ध ग्राम पहल के तहत परियोजना के लिए चुने गए अन्य दो गांव आंध्र प्रदेश में नाराकोडुरु और उत्तर प्रदेश में चौरावाला हैं।

गुना केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र है।

सान्याल ने कहा, ‘‘इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं के अनुरूप डिजिटल, चिकित्सा, शिक्षा और संचार सुविधाओं का विस्तार करना है। यह पहल समृद्ध ग्राम पायलट कार्यक्रम के तहत संचालित की जा रही है, जो वर्तमान में प्रायोगिक चरण में है। परियोजना के तहत 50 प्रकार की चिकित्सा जांच सुविधाएं, डिजिटल टेस्ट रिकॉर्ड और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शहरों जैसी तकनीकी सुविधाएं अब ग्रामीण स्कूलों में भी उपलब्ध करायी जाएंगी।

उन्होंने कहा,‘‘कृषि और संचार के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों के उपयोग से काम और सेवाओं को तेज और सरल तरीके से सुनिश्चित किया जा सकेगा।’’

इस परियोजना के तहत, गांव का एक विस्तृत डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जाएगा, जिसमें आवास, जनसंख्या, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति और अन्य बातें शामिल हैं, जो योजना के कार्यान्वयन के बाद प्रभाव और परिवर्तनों का आकलन करने में मदद करेगा।

बैठक में कन्याल ने जिला पंचायत सीईओ गौरव खरे को परियोजना के लिए व्यवस्थित कार्यालय स्थान प्रदान करने का निर्देश दिया ताकि सभी संबंधित सूचनाओं का संकलन, निगरानी और संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।

भाषा सं ब्रजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles