नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बृहस्पतिवार को शहर में मांस के दुकानदारों से जन्माष्टमी और आगामी जैन त्योहारों के दौरान अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और त्योहारों को मिल-जुलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए।
महापौर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि दिल्ली सबकी है… मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस अवधि के दौरान खुले स्थानों पर पशु वध और अवैध मांस बिक्री से बचें, ताकि किसी की धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे।’
भाषा
शुभम पारुल
पारुल