33.5 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

टिक्की और चटनी में भांग मिलाकर बेचने का आरोपी चाट विक्रेता गिरफ्तार

Newsटिक्की और चटनी में भांग मिलाकर बेचने का आरोपी चाट विक्रेता गिरफ्तार

लखनऊ, 14 अगस्त (भाषा) लखनऊ जिले के मोहनलालगंज इलाके में पुलिस ने आलू टिक्की और चटनी में भांग मिलाकर ग्राहकों को बेचने के आरोप में एक खोमचा संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों का कहना है कि मोहनलालगंज इलाके में एक खोमचा लगाकर आलू की टिक्की और उबले हुए अंडे बेचने वाले 42 वर्षीय प्रमोद साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह अपने खास ग्राहकों के लिए चटनी और टिक्की में भांग मिला देता था। इसके अलावा वह अपनी दुकान की आड़ में चोरी छुपे मादक पदार्थ भी बेचता था।

सूत्रों ने बताया कि मोहनलालगंज पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 12 अगस्त की देर रात खुजौली के पास साहू को उस समय पकड़ा जब वह एक थैले में 1.2 किलोग्राम भांग ले जा रहा था।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles