कोलकाता, 14 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लगभग आठ दशक पहले ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने के बाद भी केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तहत भारत वास्तव में स्वतंत्र नहीं है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बेहाला और हाजरा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुई बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों से मतदान का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अन्य मौलिक अधिकार छीन रही है।
उन्होंने कहा, ‘भारत को 78 साल पहले स्वतंत्रता मिलने के बावजूद, फासीवादी भाजपा के शासन में लोग वास्तव में स्वतंत्र नहीं हैं।’
भाषा
शुभम पारुल
पारुल