33.5 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

भारतीयों को स्वतंत्रता को लेकर आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए: भागवत

Newsभारतीयों को स्वतंत्रता को लेकर आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए: भागवत

भुवनेश्वर, 15 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि भारतीयों को स्वतंत्रता को लेकर आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत और त्याग करने की ज़रूरत है।

भागवत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर स्थित आरएसएस कार्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर भारत को स्वतंत्रता दिलाई .. हमें भी इसे कायम रखने, देश को आत्मनिर्भर बनाने और विवादों में उलझी दुनिया का मार्गदर्शन करने के लिए ‘विश्व गुरु’ के रूप में उभरने के लिए उतनी ही मेहनत करनी होगी।’’

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles