नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उद्योज जगत से उर्वरकों आयात कम करने के लिए घरेलू उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया।
उर्वरक क्षेत्र में आयात पर निर्भरता के कारण विदेशी मुद्रा के व्यय पर चिंता जताते हुए मोदी ने किसानों से फसल पोषक तत्वों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने की अपील की।
भारत अपनी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यूरिया के साथ ही फॉस्फेटिक और पोटाशिक (पीएंडके) उर्वरकों का आयात करता है।
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह ”दुर्भाग्यपूर्ण” है कि भारत वैश्विक बाजारों से उर्वरकों के आयात पर निर्भर है।
उन्होंने कहा कि किसान उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य की रक्षा भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ”उर्वरकों का अंधाधुंध उपयोग हमारी मिट्टी को नुकसान पहुंचा रहा है।”
इसके अलावा, मोदी ने युवाओं और उद्योग जगत से पर्याप्त आपूर्ति के लिए घरेलू उत्पादन बढ़ाकर भारत को उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ”हमें अपनी जरूरतों के अनुसार उर्वरकों का उत्पादन करना चाहिए। हमें दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।”
भारत स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में उर्वरकों का आयात करता है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय