नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया में होने वाले कुल तत्काल डिजिटल लेनदेन में अकेले यूपीआई की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है।
मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ”आज हमारा यूपीआई मंच दुनिया को एक अजूबा लग रहा है… हमारे पास (आत्मनिर्भर बनने की) क्षमता है।”
उन्होंने कहा, ”दुनिया में कुल तत्काल डिजिटल लेनदेन का 50 प्रतिशत अकेले यूपीआई के माध्यम से हो रहा है।”
वर्ष 2016 में शुरु होने के बाद से, यूपीआई ने लेनदेन की मात्रा और मूल्य दोनों के मामले में तेजी से वृद्धि की है।
वित्त वर्ष 2024-25 में यूपीआई ने 18,587 करोड़ लेनदेन और 261 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन मूल्य को दर्ज किया। इसके अलावा, जुलाई 2025 में यूपीआई ने 1,947 करोड़ लेनदेन कर एक और मील का पत्थर हासिल किया।
यूपीआई पहले से ही सात देशों में उपलब्ध है, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में मोदी ने कहा कि करोड़ों लोग इस योजना से लाभान्वित हुए और अपना छोटा व्यवसाय स्थापित करने में सक्षम हुए हैं।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय