नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) इंडियन सुपर लीग की एफसी गोवा टीम को शुक्रवार को एएफसी चैम्पियंस लीग 2 में ग्रुप डी में सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम सउदी अरब की अल नासर के साथ ड्रॉ मिला है ।
यह महाद्वीपीय दूसरे टियर की क्लब चैम्पियनशिप 16 सितंबर से शुरू होगी ।
पांच बार बलोन डिओर विजेता पुर्तगाल के रोनाल्डो की कप्तानी में अल नासर एएफसी चैम्पियंस लीग एलीट के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी और सउदी प्रो लीग में तीसरे स्थान पर रही । उसे एसीएल 2 में ग्रुप डी में एफसी गोवा, ईराक की अल जवारा एससी और ताजिकिस्तान की एफसी इस्तिकलोल के साथ एक ड्रॉ मिला है ।
टूर्नामेंट का ड्रॉ शुक्रवार को मलेशिया के कुआलालम्पुर में निकाला गया ।
एफसी गोवा सुपर कप 2025 विजेता है और आईएसएल 2024 . 25 में सेमीफाइनल तक पहुंची है । अल जावरा एएसी ईराक स्टार्स लीग 2024 . 25 उपविजेता है । वहीं एफसी इस्तिकलोल ताजिकिस्तान हायर लीग 2024 चैम्पियन है ।
टूर्नामेंट अपने देश में और बाहर खेला जायेगा । अभी यह तय नहीं है कि रोनाल्डो एफसी गोवा के खिलाफ उसका घरेलू मैच खेलने भारत आयेंगे या नहीं ।
2023 में मुंबई सिटी एफसी को नेमार जूनियर की अल हिलाल के साथ रखा गया था लेकिन ब्राजील के इस सुपरस्टार फुटबॉलर ने अपने क्लब का मुंबई में हुआ मैच नहीं खेला था ।
एफसी गोवा ने मडगांव में बुधवार को प्लेआफ मैच में ओमान के अल सीब क्लब को 2 . 1 से हराकर ग्रुप चरण के लिये क्वालीफाई किया था । यह क्लब दूसरी बार महाद्वीपीय फुटबॉल खेलेगा । इससे पहले 2021 में एएफसी चैम्पियंस लीग में इसने भारत का प्रतिनिधित्व किया था ।
मोहन बागान सुपर जाइंट को ग्रुप सी में ईरान के सेपाहान , जोर्डन के अल हुसैन एससी और तुर्कमेनिस्तान के अहल एफसी के साथ रखा गया है ।मोहन बागान आठवीं बार इस टूर्नामेंट में खेलेगा जिसे पहले एएफसी कप कहा जाता था ।
टूर्नामेंट 16 सितंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा । फाइनल 16 मई 2026 को होगा ।
भाषा मोना
मोना