28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने सरकार की ‘बुलडोज़र’ नीति की आलोचना की

Newsसपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने सरकार की 'बुलडोज़र' नीति की आलोचना की

संभल (उप्र), 15 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने सरकार की ‘बुलडोज़र’ नीति की आलोचना करते हुए कहा कि यह न केवल घरों और दुकानों को ध्वस्त कर रही है, बल्कि पीड़ितों के अधिकारों को भी कुचल रही है।

बर्क ने अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘बुलडोज़र केवल घरों और दुकानों पर नहीं चल रहा है; यह हमारे अधिकारों पर चल रहा है। हमारे अधिकारों को बुलडोज़र से कुचला जा रहा है। यह खेद की बात है कि हमारे देश के तीन स्तंभ- विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका- अब एक ही शक्ति द्वारा नियंत्रित किए जा रहे हैं।’’

संभल में जिला प्रशासन ने हाल के महीनों में अतिक्रमण-विरुद्ध कार्रवाई के तहत बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया है और अतिक्रमित जगहों को खाली कराया गया है।

सपा सांसद ने कहा कि दंड देने का अधिकार न्यायपालिका के पास है, कार्यपालिका के पास नहीं और सर्वोच्च न्यायालय ने बार-बार ऐसी कार्रवाइयों को रोकने को कहा है।

उन्होंने इसे गलत बताते हुए कहा कि जब देश आजाद हो गया है, तो ऐसी कोई कार्रवाई बार-बार नहीं करनी चाहिए, जिससे यह एहसास हो कि ‘‘हम अभी आज़ाद नहीं हुए हैं’’।

उन्होंने अपने घर पर लगाए गए जुर्माने पर टिप्पणी की।

बर्क ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिये बिहार में लाखों मतदाताओं के नाम काटे जाने के मुद्दे पर भी चिंता जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बिहार में 65 लाख वोट काटे जाते हैं, तो इसका मतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीट में से हर सीट पर 30,000 वोट काटे जा रहे हैं। ऐसे में एक विधानसभा सीट पर जीत का अंतर 2,000 से 10,000 के बीच होगा। अगर इतने सारे वोट काटे जाएंगे, तो (निष्पक्ष) चुनाव कहां होगा? हम चाहते हैं कि बिहार समेत पूरे देश में लोकतंत्र और संविधान स्थापित हो और सरकार जनता के अधिकारों के अनुसार चुनी जाए।’’

भाषा सं जफर सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles