श्रीनगर, 15 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को यहां ‘बलिदान स्तंभ’ पर शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल्ला ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया और देश सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को कुछ देर का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
पिछले वर्ष पदभार ग्रहण करने वाले अब्दुल्ला का इस जिम्मेदारी संभालने के बाद यहां स्मारक का यह पहला दौरा था।
इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात के साथ ही यहां संभागीय आयुक्त (कश्मीर), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।
भाषा यासिर नरेश
नरेश