33.5 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

Newsउत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

देहरादून, 15 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले आंदोलनकारियों को भी याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान से ही प्रदेश का निर्माण हुआ ।

उन्होंने उत्तरकाशी के धराली सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावित हुए परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा कहा कि आपदा की कठिन परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने तत्परता, समर्पण और साहस के साथ राहत एवं बचाव कार्य किए।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व में भारत तीव्र गति से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वैश्विक स्तर पर देश एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना का मनोबल बढ़ाने के साथ ही देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की शक्ति और सामर्थ्य को पूरी दुनिया ने देखा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी विकसित उत्तराखंड के मंत्र के साथ राज्य को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और हवाई संपर्क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को बेहतर बनाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि 30 से अधिक क्षेत्रों में विशिष्ट नीतियां बनाकर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास का एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर राज्य में कई नयी योजनाओं को लागू किया गया है।

धामी ने कहा कि धार्मिक पर्यटन, ‘वेलनेस टूरिज्म’, साहसिक पर्यटन, फिल्म शूटिंग गंतव्य और विवाह गंतव्य के क्षेत्र में प्रदेश एक विशिष्ट केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में उद्यमियों के साथ 3.56 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन किए गए और डेढ़ वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को धरातल पर उतार दिया गया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि को खेल भूमि के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत है और राज्य में ‘ग्रीन गेम्स की थीम’ पर आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 103 पदक जीतकर सातवां स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थाटन एवं पर्यटन हमारी अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ है जिसके लिए नयी पर्यटन नीति बनाई गई है। उन्होंने बताया कि केदारखंड और मानसखंड मंदिरमाला मिशन पर तेजी से कार्य हो रहे हैं ।

धामी ने कहा कि प्रदेश में देश का सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद पिछले चार वर्षो में 24 हजार से अधिक युवाओं ने सरकारी नौकरियां प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी आई है और राज्य की ‘जीएसडीपी’ में 1.3 गुना और प्रति व्यक्ति आय में 11.33 प्रतिशत बढोत्तरी हुई है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रदेश है जबकि प्रदेश के सांस्कृतिक मूल्यों और जनसांख्किी को संरक्षित रखने के प्रति भी सरकार पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण विरोधी कानून को और अधिक सख्त बनाने का निर्णय लिया गया है, सात हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है और सनातन धर्म को बदनाम करने वालों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के माध्यम से सख्त कार्रवाई की जा रही है ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुछ घोषणाएं भी कीं जिनमें मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों को सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराना, पेयजल आपूर्ति में कठिनाई वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10—10 हैंडपंप स्थापित करना, ग्राम चौकीदार एवं ग्राम प्रहरी के मानदेय में एक हजार रुपए की वृद्धि करना आदि शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने गंगोत्री हिमनद सहित प्रदेश के अन्य हिमालयी हिमनदों एवं उनके समीपवर्ती क्षेत्रों का नियमित अध्ययन कराने तथा प्रभावी आपदा प्रबंधन के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को और अधिक मजबूत किए जाने की घोषणा भी की ।

भाषा दीप्ति पवनेश अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles