29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

यह आत्मनिर्भर बनने और ‘समृद्ध भारत’ की दिशा में काम करने का सही समय है: मोदी

Newsयह आत्मनिर्भर बनने और ‘समृद्ध भारत’ की दिशा में काम करने का सही समय है: मोदी

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को प्रेरणादायी पंक्तियों के माध्यम से संदेश दिया कि यह आत्मनिर्भर बनने और ‘समृद्ध भारत’ की दिशा में काम करने का सही समय है।

मोदी ने कहा, ‘‘परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है।’’

प्रधानमंत्री ने लड़ाकू विमान इंजन के निर्माण से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों और कृत्रिम मेधा (एआई) तक के क्षेत्रों में देश को आत्मनिर्भर बनाकर ‘समृद्ध भारत’ का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जिसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है, उसने ही समय को मोड़ा है।’’

मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत को ऐसे समय में खुद को सशक्त बनाना होगा जब वैश्विक स्तर पर ‘‘आर्थिक स्वार्थ’’ बढ़ रहा है।

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने 103 मिनट के संबोधन को समाप्त करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘समय को मोड़ देने का भी यही समय है, सही समय है।’’

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles