मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) स्थानीय वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) अब घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए अपने नए वाहन प्लेटफॉर्म पर आधारित नए एसयूवी मॉडलों को पेश करने की तैयारी कर रही है।
एमएंडएम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने अपना नया मॉड्यूलर, मल्टी-एनर्जी वाहन प्लेटफॉर्म ‘एनयू_आईक्यू’ पेश किया है। इस प्लेटफॉर्म पर ही आधारित नए एसयूवी मॉडलों को विकसित किया जाएगा।
इस मंच पर तैयार की गई पहला एसयूवी मॉडल 2027 में बाजार में आएगा। यह नया प्लेटफॉर्म भारत और दुनिया के अन्य बाजारों में नई मांगों को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
इसके अनावरण के मौके पर शाह ने कहा कि कंपनी ने घरेलू बाजार में बड़ी वैश्विक कंपनियों को पीछे छोड़कर एसयूवी खंड में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
शाह ने कहा, ‘आज मुझे 2027 के लिए हमारी नई योजना का अनावरण करते हुए गर्व हो रहा है। यह योजना हमारी अगली पीढ़ी की शानदार एसयूवी के लिए आधार बनेगी, जिन्हें भारत और दुनिया के लिए भारत में ही बनाया गया है।’
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले कंपनी ने नेतृत्व करने, बदलाव लाने और भारतीय कौशल व मजबूती को वैश्विक मंच पर स्थापित करने का साहसिक लक्ष्य रखा था।
शाह ने कहा, ‘थार से लेकर परिष्कृत एक्यूवी700, स्कॉर्पियो की विरासत से लेकर हमारी इलेक्ट्रिक खंड तक, हमने चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया है। हमने वैश्विक दिग्गजों को पछाड़कर, एसयूवी की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि हासिल करते हुए भारत की अग्रणी एसयूवी कंपनी का स्थान प्राप्त किया है।’
एमएंडएम के कार्यकारी निदेशक और वाहन एवं कृषि खंड के सीईओ राजेश जेजुरिकर ने कहा कि नए प्लेटफॉर्म पर पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वाहन विकसित किए जा सकते हैं।
निर्यात योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि कंपनी पहले चरण में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे मौजूदा बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके बाद ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक संस्करण को पेश किया जाएगा।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम