28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

अक्टूबर में बेहतर रबी फसल के लिए कृषि वैज्ञानिक करेंगे खेतों का दौराः चौहान

Newsअक्टूबर में बेहतर रबी फसल के लिए कृषि वैज्ञानिक करेंगे खेतों का दौराः चौहान

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि इस साल रबी (सर्दियों) की अच्छी फसल सुनिश्चित करने के लिए कृषि वैज्ञानिक तीन से 18 अक्टूबर के बीच खेतों का दौरा करेंगे।

कृषि मंत्री ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

एक सरकारी बयान के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए चौहान ने किसानों के साथ बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि किसानों, डेयरी किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कृषि मंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि सरकारी पहलों को फाइलों तक सिमटे रहने के बजाय लोगों के लिए ठोस लाभ में बदलना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का काम, लोगों के जीवन में परिलक्षित होना चाहिए, फाइलों में नहीं।’’

इस संवाद सत्र में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर और भागीरथ चौधरी, कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के महानिदेशक एमएल जाट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles