नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष संस्था आईसीएआई जम्मू कश्मीर में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है।
भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की पहलगाम में आयोजित तीन-दिवसीय परिषद बैठक के दौरान यह प्रस्ताव सामने आया। आईसीएआई की 445वीं परिषद बैठक 12 से 14 अगस्त तक आयोजित की गई थी।
आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के बाद इस जगह पर परिषद के सदस्यों की उपस्थिति दृढ़ता, एकता और आशा का संदेश है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार और आईसीएआई विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं।
आईसीएआई ने कहा, ‘‘अनुसंधान, नवाचार और कौशल निर्माण को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, आईसीएआई जम्मू कश्मीर में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम