29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के निकट ढांचे का एक हिस्सा गिरने से कम से कम 12 लोग घायल

Newsदिल्ली में हुमायूं के मकबरे के निकट ढांचे का एक हिस्सा गिरने से कम से कम 12 लोग घायल

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के निकट निर्माणाधीन एक ढांचे के ढह जाने से शुक्रवार शाम कम से कम 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अपराह्न 3.55 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद, मलबे से कुल 10 से 12 लोगों को बचाया गया।

इसने बताया कि उन्हें चोटें आईं और उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर और एलएनजेपी अस्पतालों समेत विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया।

घटना के बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) समेत कई बचाव एजेंसियों को सेवा में लगाया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘थाना प्रभारी (एसएचओ) और स्थानीय कर्मचारी पांच मिनट के भीतर वहां पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ देर बाद, दमकल कर्मी और कैट्स एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं। एनडीआरएफ भी बचाव कार्य में शामिल हो गया।’’

डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुरू में कहा था कि मकबरे के गुंबद के एक हिस्से के ढहने के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह घटना 16वीं शताब्दी के स्मारक के मुख्य गुंबद से संबंधित नहीं थी, बल्कि इसके परिसर के भीतर एक छोटे कमरे से संबंधित थी।

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हुमायूं का मकबरा राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है और इसे देखने प्रतिदिन सैकड़ों घरेलू और विदेशी पर्यटक आते हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मलबे में आठ से नौ लोगों के फंसे होने की आशंका थी, लेकिन बाद में बचाव प्रयासों के बाद कम से कम 11 लोगों को बाहर निकाला गया।

अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह यह ढांचा ढहा, वह केंद्रीय मकबरे का नहीं, बल्कि परिधीय ढांचे का हिस्सा था। ढांचे के ढहने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हाल में हुई बारिश के कारण ढांचा कमजोर हो गया था।

हुमायूं के मकबरे के जीर्णोद्धार में शामिल संगठन, ‘आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर’ (एकेटीसी) के संरक्षण वास्तुकार रतीश नंदा ने कहा, ‘‘हुमायूं के मकबरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हुमायूं के मकबरे के निकट एक नया ढांचा बनाया जा रहा था, इसका एक हिस्सा ढह गया है और कुछ हिस्सा हुमायूं के मकबरे की दीवारों पर भी गिरा है।’’

भाषा

देवेंद्र रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles