ठाणे, 15 अगस्त (भाषा) ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने आगामी गणेश और नवरात्रि त्योहारों के लिए पंडाल या मंडप का किराया माफ करने का फैसला किया है। स्थानीय सांसद नरेश म्हस्के ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह निर्णय नगर निकाय चुनावों से पहले आया है।
उनके कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि म्हस्के ने निगम से गणेश उत्सव और नवरात्रि के सार्वजनिक उत्सव के लिए सड़कों पर पंडाल लगाने के लिए ‘मंडलों’ या समूहों पर लगाए जाने वाले शुल्क को माफ करने का अनुरोध किया था।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप