28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

चौधरी ने जम्मू में किया ध्वजारोहण; सेना और बीएसएफ ने एलओसी, आईबी पर फहराया तिरंगा

Newsचौधरी ने जम्मू में किया ध्वजारोहण; सेना और बीएसएफ ने एलओसी, आईबी पर फहराया तिरंगा

जम्मू, 15 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने देश की आजादी के महापर्व पर शुक्रवार को यहां ध्वजारोहण किया, जबकि सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर तिरंगे को सलामी देने के लिए समारोह आयोजित किए।

किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के कारण आजादी का जश्न सादगीपूर्ण रहा, लेकिन जम्मू क्षेत्र के कोने-कोने में लोगों और संगठनों ने तिरंगा फहराकर इस उत्सव में भाग लिया।

चौधरी ने जम्मू के एमएएम स्टेडियम में परेड के निरीक्षण के दौरान ध्वजारोहण किया और समारोह की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर, चौधरी ने दुश्मनों से देश की रक्षा में सशस्त्र बलों के बलिदान को रेखांकित किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश की संप्रभुता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए मैं उनका ऋणी हूं।’’

चौधरी ने किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना का ज़िक्र किया और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वालों को याद किया तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने कहा, ‘‘बचाव अभियान जारी है। हम प्रार्थना करते हैं कि लापता लोग सुरक्षित हों। सरकार घायलों को सभी सुविधाएं प्रदान करेगी।’’

भारतीय सेना ने पूरे क्षेत्र में, विशेष रूप से पल्लनवाला, पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में, भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया तथा स्थानीय समुदायों के साथ एकता, राष्ट्रीय गौरव और मज़बूत संबंधों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

नगरोटा और लेह स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय, व्हाइट नाइट कोर और फायर एंड फ्यूरी कोर में भी यह दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।

बीएसएफ के जवानों ने जम्मू, सांबा और कठुआ ज़िलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और यहां फ्रंटियर मुख्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।

उत्तर रेलवे ने भी चिनाब रेल पुल क्षेत्र में एक समारोह आयोजित किया और केंद्र शासित प्रदेश में अपने सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया।

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए।

यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह में जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा और महासचिव (संगठन) अशोक कौल के साथ शीर्ष नेतृत्व भी शामिल हुआ।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles