मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) नासिक में छेड़छाड़ और जुआ की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंत्रालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति तथा पांच अन्य लोगों को शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे ध्वजारोहण के बाद महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय के नए प्रशासनिक भवन के बाहर यह घटना हुई।
व्यक्ति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत काबू कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन महिलाओं समेत कुल छह लोगों के समूह ने नासिक शहर में छेड़छाड़ और जुआ गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
अधिकारी ने बताया कि सभी छह लोगों के खिलाफ कथित आत्महत्या के प्रयास और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने का मामला दर्ज किया गया है। नोटिस जारी करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
भाषा यासिर माधव
माधव