जालना, 15 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के जालना में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिकायत दर्ज कराने आए एक व्यक्ति को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर लात मार दी। कार्यक्रम में महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे भी शामिल थीं।
घटना का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने आत्मदाह की योजना बनाने वाले व्यक्ति को काबू करने के लिए ‘आवश्यक कार्रवाई’ की।
वीडियो में गोपाल चौधरी नामक व्यक्ति को पुलिसकर्मी द्वारा ले जाते हुए देखा जा सकता है, तभी उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनंत कुलकर्णी उसे पीछे से लात मारते हुए नजर आते हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि वह अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत करने आया था। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने दो साल पहले उसे छोड़ दिया था और जलगांव में किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली थी।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल