27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

डेनमार्क में ट्रेन और वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, लगभग 20 अन्य घायल

Newsडेनमार्क में ट्रेन और वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, लगभग 20 अन्य घायल

बर्लिन, 16 अगस्त (एपी) दक्षिणी डेनमार्क के टिंगलेव शहर के पास शुक्रवार को एक रेल फाटक पर एक यात्री ट्रेन एक वाहन से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितना नुकसान हुआ है, लेकिन घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में पटरी से उतरी और पलटी हुई बोगियां दिखाई दे रही हैं।

बड़ी संख्या में आपातकालीन सेवाओं के कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

डेनमार्क की रेल नेटवर्क संचालन प्रभारी कंपनी बैनडेनमार्क ने ‘एक्स’ पर कहा कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब रेलगाड़ी एक रेल फाटक पर एक वाहन से टकरा गई।

एपी

शुभम पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles