30.3 C
Jaipur
Sunday, August 17, 2025

राकांपा नेता कह चुके हैं कि हम फुले, आंबेडकर की विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे:प्रफुल्ल पटेल

Newsराकांपा नेता कह चुके हैं कि हम फुले, आंबेडकर की विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे:प्रफुल्ल पटेल

मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि जब उनकी पार्टी भाजपा नीत गठबंधन में शामिल हुई थी, तब राकांपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्पष्ट कहा था कि वे “फुले-शाहू-आंबेडकर” की विचारधारा से विश्वासघात नहीं करेंगे।

अजित पवार के नेतृत्व में राकांपा विधायकों का एक गुट 2023 में शरद पवार नीत पार्टी (अविभाजित राकांपा) से अलग हो गया था और सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन से हाथ मिला लिया था।

पटेल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “जब हम पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले थे, तो हमने स्पष्ट कर दिया था कि आपकी विचारधारा चाहे जो भी हो, हम आपके साथ हैं। लेकिन हम फुले-शाहू-आंबेडकर की विचारधारा पर कायम रहना चाहते हैं। हम उसी के अनुसार काम करेंगे और इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा।”

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles