30.3 C
Jaipur
Sunday, August 17, 2025

दिल्ली के वेलकम इलाके में सात साल का बच्चा पतंग का पीछा करते हुए नाले में गिरा

Newsदिल्ली के वेलकम इलाके में सात साल का बच्चा पतंग का पीछा करते हुए नाले में गिरा

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शुक्रवार शाम पतंग पकड़ने की कोशिश में सात साल का एक बच्चा खुले नाले में गिर गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़के की तलाश के लिए खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया, जिसे बाद में अंधेरे के कारण रोकना पड़ा।

अधिकारी के मुताबिक, यह घटना लकड़ी मार्केट पुलिया के पास हुई, जहां लड़का खेल रहा था। लड़के की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।

अधिकारी ने कहा, “हमें शाम को एक बच्चे के नाले में गिरने की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि लड़का पतंग का पीछा करते हुए नाले में गिर गया था।”

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को सूचित किया गया और स्थानीय गोताखोरों एवं अग्निशमन विभाग के कर्मियों की मदद से खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। हालांकि, उन्होंने बताया कि खराब दृश्यता के कारण देर शाम अभियान रोकना पड़ा।

अधिकारी ने कहा, “शनिवार सुबह अतिरिक्त मानव शक्ति और उपकरणों के साथ खोज फिर से शुरू की जाएगी।” उन्होंने कहा कि तलाश अभियान में मदद के लिए नाले के कुछ हिस्सों में पानी के प्रवाह को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles