काहिरा, 16 अगस्त (एपी) सूडान की सेना के खिलाफ लड़ रहे एक अर्धसैनिक बल ने शनिवार को दारफुर में भुखमरी से पीड़ित लोगों के विस्थापन शिविर पर गोलाबारी की, जिसमें सात बच्चों और एक गर्भवती महिला समेत कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। एक चिकित्सा समूह ने यह जानकारी दी।
यह एक सप्ताह से भी कम समय में इस अर्धसैनिक बल का दूसरा हमला है।
सूडान डॉक्टर्स नेटवर्क ने एक बयान में कहा कि उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी अल-फशर के बाहर अबू शौक शिविर पर रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) की गोलाबारी में 13 लोग घायल हो गए।
देश में चल रहे इस संग्राम पर नजर रखने वाले संगठन ‘रेसिसटेंस कमेटीज इन अल-फशर’ ने कहा कि आरएसएफ ने सुबह-सुबह शिविर पर कई घंटों तक गोलाबारी की। उसने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस हमले में निजी संपत्तियों और शिविर के बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
आरएसएफ ने इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
एपी
राजकुमार पारुल
पारुल