गोंडा (उप्र), 16 अगस्त (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
पार्टी नेताओं ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों के लिए कुल छह लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की, जिसे संबंधित लोगों को दिया गया।
गोंडा जिले में तीन अगस्त को सीहा गांव के तीर्थयात्रियों से भरी एक एसयूवी एक नहर में गिर गई थी। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि चालक एवं तीन अन्य घायल हो गए थे और उन्हें बचा लिया गया था।
गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी सूरज सिंह ने बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव से मुलाकात कर इस दुर्घटना की जानकारी दी और पीड़ित परिवारों के लिए सहायता का अनुरोध किया। इसके जवाब में, यादव ने दुर्घटना में अपने परिजनों को खोने वाले पांच परिवारों के आश्रितों के लिए सहायता राशि स्वीकृत की।
इसके अलावा, पार्टी ने लगभग एक वर्ष पहले इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर एक अलग सड़क दुर्घटना में मारे गए चार लोगों के परिवारों के लिए भी सहायता राशि मंजूर की।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार