भुवनेश्वर, 16 अगस्त (भाषा) ओडिशा में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) विभिन्न देशों में ‘अलग-अलग समय पर’ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाले जाने के खिलाफ अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है।
यह बात गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने शुक्रवार को पुरी के गजपति महाराज दिब्यसिंघा देब और एसजेटीए अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही।
बैठक में ‘इस्कॉन’ द्वारा हिंदू परंपरा के अनुसार आषाढ़ (जून-जुलाई) माह में निर्धारित शुक्ल पक्ष की तिथियों का पालन करने के बजाय, विश्व स्तर पर वर्ष भर विभिन्न तिथियों पर रथ यात्रा और स्नान यात्रा आयोजित करने की प्रथा पर चिंता व्यक्त की गई।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल