नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते की खातिर अगले दौर की वार्ता के लिए 25 अगस्त को भारत आने वाली अमेरिकी टीम की यह यात्रा बाद की तारीख के लिए स्थगित होने की संभावना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है और छठे दौर की वार्ता के लिए एक अमेरिकी टीम भारत आने वाली है। छठे दौर की वार्ता 25-29 अगस्त तक निर्धारित है।
अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘इस यात्रा का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित होने की संभावना है।’’
बैठक का स्थगित होना या पुनर्निर्धारित होना इस मायने में अहम है कि अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी-भरकम शुल्क लगाने की घोषणा की है।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल