28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

पाकिस्तान: बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या 220 हुई, बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान

Newsपाकिस्तान: बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या 220 हुई, बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान

बुनेर (पाकिस्तान), 17 अगस्त (एपी) पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर जिले बुनेर में बाढ़ से अब तक कम से कम 220 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण तबाह हुए घरों के मलबे से राहतकर्मियों ने रातभर में 63 और शव बरामद किए। आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने की आशंका है।

आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई इलाकों में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश और बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में तबाह हुए इलाकों में से एक बुनेर जिले में सैकड़ों राहतकर्मी अब भी लोगों की तलाश में जुटे हैं। दर्जनों घर बाढ़ में बह गए हैं।

बुनेर के उपायुक्त काशिफ कय्यूम ने बताया कि राहतकर्मी सर्वाधिक प्रभावित गांव पीर बाबा और मलिक पुरा में मलबे से शव निकालने का काम कर रहे हैं। इन्हीं गांवों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारी इम्तियाज खान ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘‘बुनेर के पीर बाबा गांव के पास एक नाला अचानक उफान पर आ गया। पहले हमें लगा यह सामान्य बाढ़ है, लेकिन पानी के साथ भारी पत्थर भी नीचे गिरने लगे और कुछ ही पलों में 60 से 70 घर बह गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा पुलिस थाना भी बह गया और अगर हम ऊंचाई वाले स्थान पर नहीं जाते तो हम भी बच नहीं पाते।’’

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताया और चेतावनी दी है कि रविवार से उत्तर और पश्चिमोत्तर सहित पूरे देश में मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है।

एपी खारी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles