28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

मुंबई में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान

Newsमुंबई में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान

मुंबई, 17 अगस्त (भाषा) मुंबई के कुछ हिस्सों में हुई बारिश के एक दिन बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को मुंबई और उपनगरों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के बाद रविवार सुबह बारिश की तीव्रता कम हो गई। हल्की बारिश और कभी-कभी तेज बौछारें पड़ीं तथा कहीं पर भी भारी जलजमाव की सूचना नहीं मिली।

मध्य रेलवे मार्ग पर लोकल ट्रेन थोड़ी देरी से चल रही थीं, लेकिन अधिकारियों ने देरी का कोई कारण नहीं बताया।

अधिकारियों के अनुसार, बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) बस सेवा के रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आईएमडी ने रविवार को मुंबई और पड़ोसी ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

विभाग ने कहा कि कभी-कभी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।

भाषा

सुरभि रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles