चेन्नई, 17 अगस्त (भाषा)ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने पर बधाई दी।
तमिलनाडु से भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पृष्ठभूमि से जुड़े राधाकृष्णन को रविवार को राजग ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया।
तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी ने कहा कि राधाकृष्णन, जिन्हें प्यार से सीपीआर कहा जाता है, को उनकी सार्वजनिक सेवा और जनता के प्रति समर्पण के लिए पुरस्कृत किया गया है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को राजग के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में तमिलनाडु से एक व्यक्ति का चयन करने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।’’
अन्नामलाई ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष और सांसद के रूप में अपनी विशिष्ट यात्रा में, सीपी राधाकृष्णन ने जनता की सराहनीय सेवा की है। झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल जनसेवा के प्रति समर्पण और दृढ़ प्रतिबद्धता से चिह्नित रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में, वह राज्यसभा का कुशलतापूर्वक मार्गदर्शन करेंगे और हमारे राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं थिरु सीपी राधाकृष्णनन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश