28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

इंडिगो के विमान ने लैंडिंग टाली; पुन: उड़ान भरी

Newsइंडिगो के विमान ने लैंडिंग टाली; पुन: उड़ान भरी

गुवाहाटी, 17 अगस्त (भाषा) डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी आ रहे इंडिगो का एक विमान रविवार को यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे पर उतरने से कुछ सेकेंड पहले नीचे उतरना टालकर फिर से आसमान में उड़ गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एयरलाइन के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस कदम से एयरलाइन या किसी यात्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

कंपनी के सूत्र ने कहा, ‘‘यदि विमान के रनवे पर उतरने के दौरान पायलट को कोई समस्या आती है तो ‘गो अराउंड’ (विमान के उतरने को बीच में रोककर फिर से उड़ान भरना) एक सामान्य घटना है। वह यात्रियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न कारणों से नीचे उतरने का दूसरा प्रयास करने का निर्णय ले सकता है और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।’’

उन्होंने बताया कि दूसरे प्रयास में विमान गुवाहाटी के एलजीबीआई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान संख्या 6ई-187 डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी आ रही थी। अधिकारी ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह आगे की यात्रा पर रवाना हो गई।

भाषा अमित नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles