28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद राणा ने राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया

Newsजम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद राणा ने राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया

जम्मू, 17 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर रविवार को पुंछ जिले में अपने मेंढर निर्वाचन क्षेत्र से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग पर जोर देने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा।

शुक्रवार को श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका पर हाल में हुई सुनवाई के दौरान पहलगाम हमले के बारे में उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों का उल्लेख किया और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्षेत्र के लोगों को उस अपराध के लिए ‘दंडित’ किया जा रहा है, जिसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने सरकार को जवाब देने के लिए आठ हफ़्ते का समय दिया है। आज से, हम इन आठ हफ़्तों में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। अगर लोग दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं हुए, तो मैं हार मान लूंगा।’

उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के दस्तावेज़ उच्चतम न्यायालय में जमा किए जाएंगे।

मेंढर में कुछ पूर्व कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राणा ने कहा कि केंद्र सरकार विधानसभा चुनावों के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के अपने वादे को पूरा करने में ‘विफल’ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने हस्ताक्षर के साथ यहां से राज्य का दर्जा बहाल करने का अभियान शुरू किया है और मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और इसके लिए हस्ताक्षर करें।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles