नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) दिग्गज निर्देशक शेखर कपूर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद किया, जिनके साथ उन्होंने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में काम किया था।
कपूर ने बताया कि यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की है। कपूर ने कहा कि महाबलेश्वर में एक गाने की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी का नृत्य देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये थे।
कपूर ने लिखा, ‘‘जब उन्होंने नृत्य करना शुरू किया तो जैसे सब थम गया। केवल श्रीदेवी की अदाएं नजर आ रही थीं और हम सब बस देखते रह गए। मैं तो ‘कट’ बोलना भी भूल गया था।’’
निर्देशक ने कहा कि श्रीदेवी केवल शानदार कलाकार ही नहीं, बल्कि बेहद वफादार इंसान भी थीं। उन्होंने याद किया कि फिल्म मुश्किल में आई तो श्रीदेवी हर मौके पर उनका साथ देने और बचाव करने के लिए खड़ी रहीं।
श्रीदेवी का वर्ष 2018 में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
वर्ष 1987 में रिलीज हुई ‘मिस्टर इंडिया’ में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे और यह फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी।
भाषा राखी शफीक
शफीक