नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा)एक संसदीय समिति मंगलवार को महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध और ऑनलाइन मंचों पर उनकी सुरक्षा के मुद्दे पर प्रमुख दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगी।
महिला सशक्तिकरण पर संसदीय समिति की 11वीं बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा गूगल (यूट्यूब), मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप) और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया दिग्गजों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
समिति ऑनलाइन उत्पीड़न, पीछा करने, ‘ट्रोलिंग’ और महिलाओं को निशाना बनाने के लिए डिजिटल मंचों के दुरुपयोग पर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर ‘साइबर अपराध और महिलाओं की साइबर सुरक्षा’ विषय पर मंथन कर रही है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश