28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

तकनीकी समस्या के चलते दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका एअर इंडिया का विमान

Newsतकनीकी समस्या के चलते दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका एअर इंडिया का विमान

कोच्चि, 17 अगस्त (भाषा) दिल्ली जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान ने रविवार शाम तकनीकी समस्या के कारण कोच्चि हवाई अड्डे से उड़ान नहीं भरी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तकनीकी खराबी के कारण कोच्चि से दिल्ली जाने वाला एअर इंडिया का विमान पर उड़ान नहीं भर सका।

इस उड़ान में सवार लोगों में लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता हिबी ईडन भी शामिल थे।

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि उड़ान के समय में बदलाव किया गया है और इसके देर रात कोच्चि से दिल्ली के लिए रवाना होने की संभावना है।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles