31.9 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत, तीन घायल

Newsछत्तीसगढ़ के बीजापुर में विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत, तीन घायल

बीजापुर, 18 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से पुलिसकर्मी दिनेश नाग की मौत हो गई तथा तीन अन्य जवान घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार देने की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभियान पूरी होने के बाद अन्य जानकारी दी जाएगी।

भाषा सं संजीव शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles