नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) दिल्ली के द्वारका के तीन स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए जिससे विद्यार्थियों में दहशत फैल गई और प्राधिकारियों को परिसर खाली कराने पड़े।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्री राम वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ये धमकियां ईमेल के जरिए मिलीं।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते की कई टीम मौके पर पहुंच गई हैं। साइबर टीम ईमेल भेजने वाले के ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) एड्रेस’ का पता लगाने में जुटी हैं।
अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘स्कूलों में तलाश अभियान जारी है।’’
भाषा खारी शोभना
शोभना